New Delhi: India's Mary Kom reacts after defeating Aigerim Kassenayeva of Kazakhstan in the women's light flyweight 48 kg category bout to enter quarterfinals at AIBA Women's World Boxing Championshipos, in New Delhi, Sunday, Nov 18, 2018. (PTI Photo/Arun Sharma) (PTI11_18_2018_000147A)

दिग्गज मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम को देश ने दिया गार्ड ऑफ़ ऑनर

दिग्गज मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम को देश का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण देने की घोषणा की गई है. साथ ही ओलंपिक पदक विजेता तथा मौजूदा विश्व चैम्पियन बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से नवाजा जाएगा.

36 साल की मेरीकॉम ने बीते साल विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था, जो उनका विश्व चैम्पियनशिप में कुल आठवां पदक था. इस टूर्नामेंट में मैरीकॉम छह स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीत चुकी हैं.

पुरुष और महिला दोनों विश्व चैम्पियनशिप की बात करें, तो मेरीकॉम ने सर्वाधिक 8 पदक अपने नाम किए हैं. यानी महिला या पुरुषों दोनों वर्गों में सर्वाधिक विश्व चैम्पियनशिप पदक मेरीकॉम के नाम हैं. उन्होंने पुरुष मुक्केबाज क्यूबा के फेलिक्स सेवॉन (1986-1999) को पीछे छोड़ा, जिनके नाम विश्व चैम्पियनशिप में 7 पदक थे.

विश्व चैम्पियनशिप: सर्वाधिक पदक

1. मेरीकॉम (महिला) – 8 पदक (6 गोल्ड+1 सिल्वर +1 ब्रॉन्ज)

2. फेलिक्स सेवॉन (पुरुष), 7 पदक (6 गोल्ड+ 1 सिल्वर)

3. केटी टेलर (महिला) 6 पदक (5 गोल्ड+ 1 ब्रॉन्ज)

वहीं, सिंधु ने बीते साल ही विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. सिंधु विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बनी थीं. सिंधु ने रियो ओलंपिक में रजत पदक जीता था.

इनके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी जहीर खान, भारतीय महिला हॉकी टीम की मौजूदा कप्तान रानी रामपाल को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है. रानी की कप्तानी में भारत ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया है. यह तीसरा मौका होगा, जब भारतीय महिला हॉकी टीम ओलम्पिक में खेलेगी.

इन दोनों के अलावा पद्मश्री की सूची में महिला फुटबॉल खिलाड़ी ओइनाम बेमबेम देवी, भारतीय हॉकी टीम के पूर्व खिलाड़ी एमपी गणेश, पुरुष निशानेबाज जीतू राय, पुरुष तीरंदाज तरुणदीप राय को भी पद्मश्री अवॉर्ड देने का फैसला किया गया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com