लखनऊ : योगी सरकार बनने के बाद से ही पुलिस महकमा काफी सतर्क है. ‘एंटी रोमियो’ दल लगातार अपनी हनक बनाए हैं. लेकिन, कुछ पुलिसवाले खुद ही ‘रोमियो’ बनने से पीछे नहीं हट रहे हैं. ऐसा ही एक मामला यूपी के गोंडा जिले में सामने आया है. यहां बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते दारोगा जी का वीडियो वायरल हो गया है.
दारोगा ब्रजभूषण यादव शराब के नशे में जमकर नाचे
दारोगा ब्रजभूषण यादव शराब के नशे में जमकर नाचे, सरकारी पिस्टल लगाकर बार बालाओं पर शराब भी फेंकी. ब्रजभूषण मनकापुर कोतवाली में तैनात हैं. निजी कार्यक्रम में तमाम कथित संभ्रांत लोगों ने भी बार बालाओं के साथ डांस किया.
मनकापुर कोतवाली में तैनात दरोगा ब्रजभूषण यादव एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे. उन्होंने जमकर ठुमके लगाये. इलाके के तमाम मानिंद लोग भी थे और सबके साथ दरोगा जी ने बारबालाओं पर शराब फेंकी और जमकर डांस क़िया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal