दांबुला वनडे में रोहित शर्मा हुए इस अनोखे अंदाज से आउट, जिसे हुआ हर कोई हैरान...

दांबुला वनडे में रोहित शर्मा हुए इस अनोखे अंदाज से आउट, जिसे हुआ हर कोई हैरान…

NEW DELHI: श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में श्रीलंका ने  India  को 217 रनों का लक्ष्य दिया. जिसके जवाब में उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत को Rohit Sharma के रुप में पहला झटका लगा। और 4 रन बनाकर आउट हो गए।दांबुला वनडे में रोहित शर्मा हुए इस अनोखे अंदाज से आउट, जिसे हुआ हर कोई हैरान...बड़ी खबर: अब दुश्मनों की खैर नहीं, US भारत को देगा 40 घंटे तक उड़ने वाले ड्रोन, अवर देगा…

रोहित जिस तरह से आउट हुए उसने हर किसी को हौरान कर दिया। रोहित शर्मा रन आउट हुए लेकिन वो बेहद ही अटपटे तरीके से रन आउट हुए। अगर कहा जाए कि रोहित की लापरवाही उन्हें ले डूबी तो ये गलत नहीं होगा। दरअसल, पांचवें ओवर में रोहित क्रीज पर थे और लसिथ मलिंगा गेंदबाजी कर रहे थे ।

 

 

दरअसल, भारतीय पारी के पांचवें ओवर में लसित मलिंगा गेंदबाजी करने के लिए आए थे। उस ओवर की आखिरी गेंद को रोहित ने हल्के हाथों से खेला और तेजी से रन लेने के लिए दौड़ पड़े। इस दौरान फील्डर ने भी गेंद की तरफ तेजी से दौड़ लगा दी। फील्डर ने गेंद को उठाकर स्टंप्स की तरफ फेंका। रोहित लगभग अपनी क्रीज पर पहुंच गए थे, लेकिन क्रीज से पहले ही उनका बल्ला पिच पर लगकर गिर गया।

 

रोहित का पैर क्रीज पर आ तो चुका था लेकिन उनका पैर हवा में था और इसी दौरान गेंद स्टंप पर लग गई। मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर की तरफ इशारा किया। रीप्ले में साफ देखा जा सकता था कि क्रीज पर पहुंचने से पहले ही रोहित का बल्ला पहले ही छूट चुका था। हालांकि उनका पैर क्रीज के अंदर तो था लेकिन वो इस दौरान हवा में था और गेंद स्टंप्स पर लग चुकी थी।

 

काफी देर तक देखने के बाद आखिरकार थर्ड अंपायर ने रोहित को आउट करार दे दिया। रोहित काफी दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए और उनके आउट होने के तरीके से हर कोई निराश नजर आ रहा था। रोहित ने आउट होने से पहले 13 गेंदों में 4 रन बनाए। रोहित जब आउट हुए तो उस समय भारत का स्कोर 23 रन था। हालांकि पहला विकेट गिर जाने के बाद शिखर धवन और विराट कोहली ने पारी को संभाल लिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com