दसवीं में उम्मीद से कम नंबर आने पर छात्र ने की आत्महत्या
-उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी स्थित संत नगर की घटना, छात्र के आए थे 83 फीसदी नंबर, उसके बाद से था हताश
-घर की छत पर बने स्टोर रूम में जाकर चुन्नी के सहारे फंदे पर लटका मिला
-बेटे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, परिजनों का कहना पढ़ाई के लिए नहीं बनाया कभी कोई दबाव
नई दिल्ली। सीबीएसई का रिजल्ट आने के बाद उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में दसवीं कक्षा के छात्र ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। दरअसल मंगलवार को आए परिणाम में छात्र की उम्मीद से कम 83 फीसदी नंबर आए थे। रिजल्ट आने के बाद से वह बेहद उदास था। कोचिंग जाने की बात कहकर वह घर की छत पर बने स्टोर रूम में पहुंचा और उसने वहां फंदा लगा लिया। मृतक की शिनाख्त अक्षत (16) के रूप में हुई है। पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। अक्षत परिवार में इकलौता बच्चा था। उसकी मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस को दिए बयान में परिजनों का कहना है कि उन्होंने बेटे पर कभी पढ़ाई का दबाव नहीं बनाया।
उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने बताया कि मंगलवार रात करीब 8 बजे बुराड़ी सरकारी अस्पताल से उनको छात्र के फंदा लगाने की सूचना मिली थी। एकता सोसायटी, संत नगर बुराड़ी निवासी अक्षत के पिता भुवनेश कुमार पालीवाल डॉक्टर लाल पैथ लैब में जनरल मैनेजर हैं, जबकि मां नगर निगम के स्कूल में टीचर हैं। मकान में अक्षत के दादा-दादी भी रहते हैं। वह मॉडल टाउन के एक नामी स्कूल में दसवीं कक्षा का छात्र था। फिलहाल वह मेडिकल की तैयारी कर रहा था।
परिजनों ने बुराड़ी स्थित एक इंस्टीट्यूट में उसकी कोचिंग लगवाई थी। मंगलवार को रिजल्ट आने के बाद वह उदास था। दोपहर करीब 3 बजे उसने अपनी मां से कहा कि वह कोचिंग जा रहा है। बजाए कोचिंग जाने के वह छत पर बने स्टोर रूम में गया और उसने चुन्नी के सहारे फंदा लगा लिया।
शाम करीब 4.30 बजे उसकी मां ने उसे कॉल किया तो उसका फोन नहीं उठा। इसके बाद मां ने कोचिंग के टीचर को कॉल किया। वहां उसके न आने का पता चला। इसके बाद वैन ड्राइवर को कॉल करने पर कोचिंग न जाने का पता चला। मां को कुछ शक हुआ। वह छत की ओर गई तो छत की कुंडी अंदर से बंद थी। मां पड़ोसी की छत से पहुंची। स्टोर में बेटे को फंदे से लटका देखकर उनके होश उड़ गए। फौरन फंदे से उतारकर बेटे को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal