चुनाव के नतीजों के बाद पीएम मोदी की बायोपिक फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ भी रिलीज कर दी गई है. फिल्म में अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने पीएम मोदी का लीड रोल निभाया है. आचार संहिता के कारण चुनाव आयोग ने फिल्म की रिलीज पर आखिरी वोटिंग यानि 19 मई तक रोक लगा दी थी. ऐसे में काफी विवादों के बाद 24 मई यानि आज इस फिल्म को रिलीज कर दिया गया है. फिल्म की रिलीज से पहले माना जा रहा था कि इस फिल्म से लोकसभा चुनाव 2019 में पीएम मोदी को फायदा मिल सकता है. फिल्म की रिलीज के बाद यहां जानिए कि इसे लेकर क्रिटिक्स और रिव्यूअर्स की क्या राय है. ज्यादातर रिव्यूअर्स ने फिल्म के डायरेक्टर ओमंग कुमार के काम की आलोचना की है. उनका मानना है कि उन्होंने इस फिल्म में बायोग्राफी के बजाय सब्जेक्ट को लेकर हद से ज्यादा भक्ति की भावना दिखाई है.