लंबे समय से सलमान खान के फैंस उनकी ‘दबंग 3’ का इंतजार कर रहे हैं. बीच-बीच में दबंग से संबंधित खबरें भी आती रहती हैं। लेकिन अब इस फिल्म को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर आपका ‘दबंग 3’ को लेकर और भी एक्साइमेंट से भरा हो जाएगा। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म दबंग 3 की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।
सलमान खान स्टारर इस फिल्म के सभी पार्ट हिट रहे हैं। खबरों की मानें तो इस फिल्म में एक्टर बॉबी देओल भी नजर आ सकते हैं। हालांकि इन खबरों की किसी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मूवी में दोनों एक्टर्स का याराना देखने को मिलेगा। बॉबी का रोल काफी अहम बताया जा रहा है। वैसे भी सलमान खान, बॉबी देओल पर काफी मेहरबान हैं और उनका करियर संवारने में जुटे हैं।
बता दें, रेस 3 में बॉबी के काम से प्रभावित होकर सलमान खान ने कहा था कि वह बॉबी के साथ फिर काम करना चाहेंगे। फिलहाल बॉबी अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘हाउसफुल 4’ में भी दिखेंगे। दबंग 3 की शूटिंग अप्रैल में शुरु होकर 90-100 दिनों में पूरी कर ली जाएगी। फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं। जबकि प्रोड्यूसर हैं अरबाज़ खान।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal