अक्सर ही हम सभी ने देखा है कि मुस्लिम लोग अपने सर पर हमेशा टोपी पहने रहते है, लेकिन ऐसा क्यों इस बात को बहुत कम लोग जानते है. तो आइए आज हम आपको बताते है कि आखिर क्यों पहनते है मुसलमान लोग टोपी. कहा जाता है कि हिन्दुओं में टोपी का प्रयोग सर को धुप से बचाने के लिए किया जाता है और कई लोग राजनीती में होने की वजह से टोपी पहनते है. वहीं बात करें मुसलमानो की तो उन लोगों का मानना है कि उनके पूर्वज काफी लम्बे समय से सर पर टोपी पहनते आए है और अब यह मुसलमानो की परम्परा बन चुकी है. मुलमानो का मानना है कि सर पर टोपी पहनना उनकी परम्परा का अहम हिस्सा है और इसका केवल धार्मिक ही नहीं वैज्ञानिक कारण भी है.
मुस्लिम लोगों का मानना है कि बिन टोपी पहने अगर उन्होंने नमाज अदा की तो बहुत परेशानिया हो सकती है इस वजह से वह हमेशा टोपी पहनकर ही नमाज अदा करते है वहीं महिलाएं सर को बांधकर नमाज अदा करती है. टोपी पहनने के वैज्ञानिक लाभ भी है. वैज्ञानिकों के अनुसार टोपी पहनने से बाल के किसी भी प्राकर के रोग नहीं होते और साथ ही कान और आँख के लिए भी टोपी लाभकारी मानी गई है. चेहरे पर किसी भी प्रकार की समस्या ना होने के लिए टोपी पहनना चाहिए साथ ही सीधी धूप, हवा, एवं बारिश के पानी से बचने के लिए भी टोपी जरुरी है. मुस्लिम लोग अपने अल्लाह के सजदे में झुकने के लिए टोपी पहनते है साथ ही उन्हें शायद वैज्ञानिक बातों की भी जानकारी है और यहीं वजह है कि वह टोपी पहनकर रखते है.