तेलंगाना स्कूल्स में टीचिंग पोस्ट पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

तेलंगाना में स्कूल असिस्टेंट सेकेंड्री ग्रेड टीचर लैंग्वेज पंडित फिजिकल एजुकेशन टीचर एवं स्पेशल एजुकेशन टीचर के 11 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के साथ ही आवेदन तिथियों को भी घोषित कर दिया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी 4 मार्च से 2 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

तेलंगाना स्टेट कमीशन ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से डीएससी 2024 भर्ती के लिए फ्रेश नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नई नोटिफिकेशन जारी होने के साथ इस भर्ती के लिए आवेदन तिथियों को भी घोषित कर दिया गया है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं वे 4 मार्च 2024 से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 2 अप्रैल 2024 तय की गयी है। आवेदन से पहले अभ्यर्थी योग्यता की जांच अवश्य कर लें।

भर्ती विवरण

नई अधिसूचना के मुताबिक अब यह भर्ती कुल 11062 रिक्त पदों के लिए आयोजित की जाएगी। इसमें से माध्यमिक ग्रेड शिक्षक (SGTs) में 6508 पद, स्कूल सहायक के 2629 पदों, भाषा पंडित (LP) के 727 और शारीरिक शिक्षा शिक्षक (PET) के लिए 182 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अलावा स्कूल असिस्टेंट के लिए 220 पद और विशेष शिक्षा में एसजीटी के लिए 796 पद निर्धारित किये गए हैं।

पहले से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को नहीं भरना होगा फॉर्म

इससे पहले इस भर्ती को रद्द करने से पहले लगभग 1.77 अभ्यर्थी आवेदन कर चुके था। ऐसे में इन उम्मीदवारों के आवेदन स्वतः ही नई नोटिफिकेशन में सम्मिलित कर लिए जाएंगे।

कितनी लगेगी फीस

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं उनको आवेदन के साथ ही निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जाएगा। आवेदन शुल्क 1000 रुपये तय किया गया है। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकरी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com