एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और वरुण धवन स्टारर फिल्म सुई धागा बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म ने पहले ही दिन 8.30 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला था जबकि दूसरे दिन फिल्म ने बढ़त दिखाते हुए 12.25 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। तीसरे दिन फिल्म ने 16.05 करोड़ का धमाकेदार कलेक्शन किया है। तीनों दिन के कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म अभी तक 36.60 करोड़ रुपये कमा चुकी हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म 2 अक्टूबर पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं।
बिजनेस विश्लेषक तरण आदर्श से ट्विटर पर फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शेयर किया है। तरण ने लिखा कि-फिल्म ने पहले दिन के मुकाबले बढ़त हासिल की है। तीसरे दिन भी फिल्म का कलेक्शन धमाकेदार रहा। आने वाली 2 अक्टूबर की छुट्टी फिल्म के कलेक्शन पर अच्छा असर डाल सकती है। फिल्म को 2500 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। तरण ने एक और ट्वीट कर लिखा है-फिल्म सुई धागा हफ्ते भर में 35 लाख का कलेक्शन कर सकती है लेकिन फिल्म ने तीन दिन में ही हफ्ते भर जीतनी कमाई कर ली है। जल्द ही फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल भी हो जाएंगी। वहीं मंगलवार को राष्ट्रीय छूट्टी है क्योंकि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती हैं। इस लिहाज से फिल्म का कलेक्शन बढ़ सकता हैं।