‘तिरंगा मास्क’ पर कांग्रेस नेता दिगंबर कामत का आग्रह, ‘सभी राज्यों में बैन करने के निर्देश दें पीएम’

कांग्रेस नेता दिगंबर कामत ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तिरंगा मास्क को प्रतिबंधित करने का आग्रह किया है। दरअसल बाजारों में इन दिनों कई तरह के मास्क मौजूद हैं, और आजकल स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए तिरंगे वाले मास्क भी बाजारों में बिकने लगे हैं। इन मास्क पर भारत के राष्ट्रीय झंडे के तीनों रंग के साथ बीच में अशोक चक्र बना है। कांग्रेस नेता दिगंबर कामत ने इन मास्क को लेकर आपत्ति जताई है।

नेता ने पीएमओ को टैग करते हुए एक ट्वीट किया और आग्रह किया कि इस तरह के मास्क को सभी राज्यों में बैन किया जाए। उन्होंने कहा, “मैं यह फोटो देखकर काफी दुखी हुं। मैं पीएम मोदी से आग्रह करता हुं कि सभी राज्यों को निर्देश दें और तिरंगे एवं अशोक चक्र वाले मास्क को बैन करें। हम सभी को हमारे राष्ट्रीय झंडे का सम्मान करना चाहिए। जय हिंद। वंदे मातरम। भारत माता की जय।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com