अदाकारा कंगना रनौत और तापसी पन्नू के बीच का एक विवाद चर्चा में आ गया है. यह विवाद कंगना की फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ के ट्रेलर की तारीफ से शुरू हुआ था, जो कि अब धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है. अब तक इस विवाद में कंगना की बहन रंगोली चंदेल हे बोल रही थीं, लेकिन अब खुद कंगना द्वारा तापसी को रिएक्शंस के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है.

दरअसल, बात यह हैं कि कंगना और राजकुमार राव द्वारा स्टारर फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ के ट्रेलर को देखने के बाद तापसी पन्नू द्वारा फिल्म के कलाकारों का नाम लिए बिना ही ट्रेलर की तारीफ की गई थी और इस पर कंगना की बहन रंगोली द्वारा तापसी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया गया था. उन्होंने तापसी को सस्ती कॉपी अपने ट्वीट में बताया था. इस पर जब तापसी से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उनके पास इन सब चीजों के लिए समय नहीं है.
साथ ही बता दें कि इससे पहले तापसी के सपोर्ट में निर्देशक अनुराग कश्यप ने रंगोली को ये सब बंद करने को कहा था और उन्होंने खा था कि रंगोली द्वारा भी तापसी के एक साक्षात्कार वीडियो को पोस्ट करते हुए कहा गया है कि इसमें तापसी द्वारा कहा गया था कि अदाकारा कंगना को डबल फिल्टर की इसके लिए जरूरत है.
साथ ही आपको जानकारी के लिए बता दें कि इतना सब कुछ होने के बाद अब कंगना खुद सामने आई हैं और उन्होंने तापसी पन्नू को सलाह देते हुए यह कहा है कि, “वह (तापसी) अपमानजनक चीजें कहती हैं जैसे कि मुझे डबल फिल्टर की जरूरत है या मैं नेपोटिज्म पर चिल्लाती रहती हूं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal