बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन अभिनीत तानाजी द अनसंग वॉरियर नया इतिहास लिख रही है। अपने साथ रिलीज हुई छपाक, उसके बाद रिलीज हुई पंगा और स्ट्रीट डांसर के बाद तानाजी ने सैफ अली खान की फिल्म जवानी जानेमन को भी धो दिया है। तानाजी ने चौथे हफ्ते में जितनी कमाई की है, उतनी कमाई फिल्म जवानी जानेमन रिलीज के पहले हफ्ते में भी नहीं कर पाई।

निर्देशक ओम राउत की मराठा योद्धा तानाजी पर बनी बायोपिक ने रिलीज के चौथे हफ्ते में 21.65 करोड़ की कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर अब तक 259.52 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म ने पहले हफ्ते में 118.91 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते में 78.54 करोड़ रुपये और तीसरे हफ्ते में 40.42 करोड़ रुपये कमाए।
तानाजी की चौथे हफ्ते की कमाई सैफ अली खान और आलिया फर्नीचरवाला की फिल्म जवानी जानेमन की पहली हफ्ते की कमाई पर भारी पड़ी है। पहले दिन अनुमान से कम ओपनिंग लेने वाली जवानी जानेमन पहले हफ्ते में सिर्फ 20.21 करोड़ रुपये ही कमा सकी। फिल्म ने शुक्रवार को 3.24 करोड़ रुपये, शनिवार को 4.55, रविवार को 5.04, सोमवार को 2.03, मंगवार को 1.94, बुधवार को 1.86 करोड़ और गुरुवार को 1.55 करोड़ रुपये की कमाई की।
वरुण धवन और श्रद्धा कपूर अभिनीत रेमो डिसूजा की फिल्म स्ट्रीट डांसर दूसरे हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर हांफने लगी। दबंग फ्रेंचाइजी के बाद हिंदी सिनेमा की ये दूसरी फ्रेंचाइजी रही जिसने तीसरी कड़ी तक आते आते अपना आकर्षण खोना शुरू कर दिया है। फिल्म ने दो हफ्तों में कुल 71.36 करोड़ रुपये कमाए। इसकी पिछली कड़ी ने पहले हफ्ते में ही 71.78 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।