कार्तिक आर्यन की फ़िल्म ‘लव आजकल’ इस वक्त थिएटर्स में उतर चुकी है। वहीं, कार्तिक दूसरी फ़िल्म की तैयारी में जुट गए हैं। वह अपना जॉनर और इमेज दोनों ही भी बदलने की इच्छुक नज़र आ रहे हैं।

दरअसल, कार्तिक ने अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में घोषणा की है। वह डायरेक्टर ओम राउत के साथ एक्शन फ़िल्म कर रहे हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी।
कार्तिक ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘एक्शन फ़िल्म मिली नहीं कि उछल-कूद चालू। ‘ इस वीडियो में कार्तिक फ्लिप करके कूदते नजर आ रहे हैं।
उन्होंने ट्वीट में ओम राउत को टैग किया है। इस फ़िल्म को कार्तिक ने कहा कि मैं सच में उत्साहित हूं। यह एक एक्शन फ़िल्म है और ऐसे मैं पहली बार करने जा रहा हूं। इससे पहले सिल्वर स्क्रीन पर मैंने ऐसा कुछ भी नहीं किया।’
अभी इस फ़िल्म कोई भी ऑफ़िशियल टाइटल सामने नहीं आया है। हालांकि, फ़िल्म एक चोरी पर आधारित ड्रामा होगी। ‘लव आजकल’ के बाद अभी कार्तिक दो और फ़िल्म भी पाइपलाइन में हैं।
इसमें अनीस बज़्मी डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं, कार्तिक अभिषेक बच्चन, प्रियंका चोपड़ा और जॉन अब्राहम स्टारर ‘दोस्ताना’ का सीक्वल भी शूट कर रहे हैं।
वहीं, अगर ओम राउत की बात करें, तो उन्होंने हाल ही में ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ को निर्देशित किया है। बतौर डायरेक्टर हिंदी फ़िल्म का उनका डेब्यू था। अजय देवगन, सैफ़ अली ख़ान और काजोल स्टारर इस फ़िल्म को बॉक्स ऑफ़िस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला।
ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श के मुताबिक, फ़िल्म अब तक 272 करोड़ कमा चुकी है। फ़िल्म के 3डी एक्शन को काफी तारीफ़ भी मिल रही है। अब दर्शकों कार्तिक आर्यन और ओम राउत की जोड़ी का बेसब्री से इंतज़ार होगा।
हालांकि, अभी तक इसकी रिलीज़ डेट की घोषणा भी नहीं हुई है। ना ही ऐ सामने आया है कि कार्तिक आर्यन के अपोज़िट किसे कास्ट किया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal