तमिलनाडु के डॉ. जे. जयललिता संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा, ”इस विश्वविद्यालय को यह अधिकार है कि राज्य का सत्तारूढ़ मुख्यमंत्री कुलपति हो सकता है।
सीएम ने आगे कहा कि मैं राजनीति की बात नहीं कर रहा हूं, बस व्यावहारिक रूप से समझा रहा हूं। यदि सीएम विश्वविद्यालयों के कुलपति होंगे, तभी विश्वविद्यालयों का विकास होगा। यदि वह दूसरे हाथों में होगा, तो विश्वविद्यालयों का लक्ष्य नष्ट हो जाएगा।
पूर्व सीएम जयललिता की तारीफ में कही ये बातें
सीएम एमके स्टालिन ने आगे कहा कि 2013 में इसे महसूस करते हुए, पूर्व सीएम जयललिता ने फैसला किया कि सीएम इस विश्वविद्यालय के कुलपति होंगे। इसके लिए हम उनकी तहे दिल से सराहना कर सकते हैं। मैं आज की स्थिति के बारे में उनकी सोच की भी सराहना करता हूं।”