तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद में प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। नि:संदेह इसमें सबसे अजीब रिएक्शन आया है शक्ति कपूर का।
इस कैरेक्टर आर्टिस्ट ने कहा है ‘मैं इस केस के बारे में कुछ नहीं जानता। यह दस साल पुरानी बात है। तब तो मैं बच्चा था।’
वैसे ये मामला अब तूल पकड़ रहा है। नाना पाटेकर कह रहे थे कि उन्होंने तनुश्री को लीगल नोटिस भेजा है, जबकि तनुश्री से अपनी तरफ से साफ़ किया कि यह सच नहीं है, अब तक उन्होंने कोई भी लीगल नोटिस रीसिव नहीं किया है।
अब एक बार फिर से नाना पाटेकर ने कहा है कि उन्होंने तनुश्री के आरोपों के खिलाफ लीगल नोटिस भेजा है। इस बात की पुष्टि नाना के वकील राजेन्द्र शिरोडकर ने की है। नाना के वकील ने बताया है ‘मैंने तनुश्री दत्ता को जो लीगल नोटिस भेजा है, उनमें हमने उनके द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया है और नाना पाटेकर की इमेज ख़राब करने के लिए माफ़ी मांगने को कहा है।’
उन्होंने यह भी कहा है कि इस बारे में अभी बहुत कुछ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन वह ऐसा क्यों कर रही हैं।इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। उनके वकील ने कहा है कि नाना जल्द ही मुंबई वापस आकर इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। अब ऐसे में तनुश्री फिर से अभी तरफ से क्या बात रखती हैं, यह देखना दिलचस्प होगा। अब तक जो तनुश्री ने मीडिया से बातचीत की है, उसके अनुसार उन्होंने कहा है कि उन्हें कुछ दिनों का आराम चाहिए, क्योंकि लगातार मीडिया से बातचीत करके और इंटरव्यू देते हुए वह दिन के 16 घंटे इसमें ही बिता रही हैं। लेकिन उन्होंने कहा है कि उन्हें खुद के लिए हिम्मत जुटाने के लिए छोटा ब्रेक चाहिए। वह अब इसे कोई न्यूज़ स्टोरी नहीं, बल्कि एक बड़ी लड़ाई बन चुकी है।