एक ड्रोन ने चीन में विमानन सेवाओं को बाधित कर दिया। दक्षिण पश्चिम चीन में एक हवाई अड्डे के उपर एक ड्रोन के उड़ने की वजह से 55 विमानों के उड़ान भरने में देरी हो गई।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हवाईअड्डे के कर्मचारियों के हवाले से बताया कि सिचुआन प्रांत के चेंगदू शौंगलियू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के ऊपर शनिवार शाम एक मानव रहित ड्रोन दिखाई दिया।
इसकी वजह से पूर्वी हवाईपट्टी पर कामकाज रोकना पड़ा और 55 विमानों के रवाना होने में देरी हो गई। हवाईपट्टी पर कामकाज शाम सात बज कर 40 मिनट पर शुरू हो पाया।