दून मेडिकल कॉलेज में रेडियोलोजी विभाग की ओर से पैरामेडिकलटी के छात्रों के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया है जिसमें उन्हें विशेषज्ञ द्वारा एक्सरे सीटी स्कैन एमआरआई की विशेषज्ञ तकनीकों के बारे में बताया गया। वहीं उनके मानसिक और शारीरिक विकास के लिए भी टिप्स दिए गए। चंडीगढ़ दिल्ली बरेली समेत एम्स और जौलीग्रांट से एक्सपर्ट यहां पहुंचे हैं विशेषज्ञ अभिषेक आनंद, अनंतराम उनियाल, हिमांशी, निधि काला ने छात्र छात्राओं को अपने टिप्स दिए। प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना संयुक्त निदेशक डॉक्टर हरीश बंधु शुभारंभ किया। डॉक्टर सयाना ने कहा कि रेडियोलोजी के बिना चिकत्सा विज्ञान की कल्पना नहीं की जा सकती। रेडियोलोजी इसकी आत्मा हा। इस दौरान रेडियोलॉजी पैरामेडिकल के समन्वयक महेंद्र भंडारी अभय नेगी निधि काला गौरव चौहान आदि मौजूद है