दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें नैनी नन्हें तैमूर को गोद में लिए हुए है और घर के अंदर जाती हुई दिखाई दे रही हैं। इसी बीच गाड़ी से कुछ लोग एक कार को उतारते हुए दिखाई दे रहे हैं कहा जा रहा है कि यह कार किसी और की नहीं बल्कि नन्हें तैमूर की है।
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर गाड़ी में इतनी बड़ी कार कैसे आ सकती हैं तो हम आपको बता दें यह कार कोई ऐसी वैसी नहीं बल्कि SUV है। इस कार को सैफ ने खास ऑर्डर देकर छोटे साइज में बनवाया है और नन्हें तैमूर को तोहफे के तौर पर दिया है। यह तोहफा इसलिए भी बेहद खास हो जाता है क्योंकि सैफ अपने बेटे के लिए पहली बार कोई तोहफा लाए हैं।
यह तस्वीरें करीना की बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा के घर के बाहर की हैं जहां पर दो लोग तैमूर की ब्रांड न्यू कार को उतारते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल अब देखना यह दिलचस्प होगा कि यह चमचमाती कार तैमूर को पसंद आएगी या फिर नहीं?