डलहौजी ट्रिप गए दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज के 13 छात्र और दो स्टाफ कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली में दोबारा से कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला सेंट स्टीफन कॉलेज का है. दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज के 13 छात्र और दो स्टाफ मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

इसके बाद कॉलेज की सभी गतिविधियों को बंद कर दिया गया है जब तक कि कॉलेज प्रशासन का अगला आदेश नहीं आता. सूत्रों के मुताबिक सेंट स्टीफन कॉलेज के छात्रों का एक समूह जिसमें कुछ होस्टलर्स भी शामिल थे, डलहौजी ट्रिप पर गया था. इसके बाद लौटने पर उनमें से कुछ छात्रों में कोरोना पाया गया गया.

आपको बता देश भर में दोबारा से कोरोना मामले अपने पीक की तरफ बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को ही देश में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 81 हजार, 466 नए मामले दर्ज किए गए और 469 मौतें हुईं. ये आंकड़ा साल 2021 का सबसे बड़ा आंकड़ा है. गुरुवार के दिन ही देश में 72,330 नए मामले दर्ज हुए थे. मतलब एक ही दिन में नए कोरोना मामलों में करीब 9 हजार का उछाल आया है.

दिल्ली की बात करें तो यहां 3594 नए मामले सामने आए हैं जोकि बीते 4 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा नए मामले हैं. इस दौरान 14 मरीजों की मौत हुई है. बता दें कि इससे पहले 4 दिसंबर को एक दिन में 4067 नए मामले सामने आए थे, एक दिन में मौत का आंकड़ा 12 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा है.

कोरोना मामलों में हो रही वृद्धि को देखते हुए केंद्र सरकार ने चिंता जाहिर की है. कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने शुक्रवार के दिन कोरोना महामारी को लेकर एक बैठक बुलाई. इस मीटिंग में देश के 11 प्रमुख राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमण की स्थिति का जायजा लिया गया और कोरोना को लेकर बढ़ रही लापरवाही पर चिंता जाहिर की गई. ये 11 राज्य महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु, केरल, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com