अगर आपने ट्रेन में सफर किया है तो टॉयलेट में चेन से बंधे लोटे की समस्या से भलिभांति अवगत होंगे। तमाम चुटकुले और अधपकी शायरियां भी आपके फोन में आई होंगी। लेकिन कुछ दिग्गज उस चेन से भी लोटे को आजाद कराकर अपने साथ ले जाते हैं। सिर्फ डिब्बा ही नहीं, लोग पंखें नोच ले जाते हैं, एसी में रिजर्वेशन कराकर सफेद बेडशीट और बदबूदार कंबल तक ले जाते हैं लेकिन इस बार जो घटना सामने आई है वो हैरतअंगेज है।
समेत कई ट्रेनों के पूरे के पूरे कोच चोरी हो गए हैं
झारखंड की राजधानी रांची में राजधानी और संपर्क क्रांति समेत कई ट्रेनों के पूरे के पूरे कोच चोरी हो गए हैं। रांची डिविजन में हुई चोरी को देखकर रेलवे अधिकारी सिर खुजा रहे हैं आखिर पूरा का पूरा कोच कैसे गायब हो सकता है। बिना पटरी के इसे ले कहां गए और कैसे ले गए। सबसे बड़ा सवाल इन कोच का इस्तेमाल किसलिए किया जाएगा। बताया जा रहा है कि सभी कोच नए थे और यार्ड में ट्रेन से जोड़े जाने के लिए खड़े थे।
इस चोरी में किसी गैंग का हाथ हो सकता है|
एक तो रेलवे के अधिकारियों के पास इस चोरी का कोई क्लू नहीं है ऊपर से मीडिया वाले माइक लेकर सवाल पूछने पहुंच जाते हैं। फिलहाल के लिए उनका कहना है कि इस चोरी में किसी गैंग का हाथ हो सकता है। वैसे ये बात वो नहीं बताते तो भी लोग समझ जाते, अब कोई साइकिल तो है नहीं कि ताला बंद होने पर भी पीछे वाला टायर उठाकर ले जाए। जांच हो रही है देखते है कि क्या निकलेगा।
अभी अभी- टेलीविजन का मशहूर अभिनेता चला गया कोमा में, उसकी हालत देख के आप भी रो पड़ेंगे….
पैसेंजर के कोच में बिठाया जाएगा तो भी भिनभिनाएगा
अब दूसरा सवाल ये है कि जिन ट्रेनों के कोच गायब हो गए हैं उन ट्रेनों में कोच कौन से लगाए जाएंगे। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल के लिए दूसरे ट्रेनों के कोचों को जोड़ा जा रहा है। अब जिसने राजधानी का टिकट कराया है अगर उसे पैसेंजर के कोच में बिठाया जाएगा तो भी भिनभिनाएगा। कुल मिलाकर रेलवे वालों की बड़ी फजीहत हो गई।