New Delhi: आतंकियों ने भारत को डराने के लिए ट्रेन के जरिए एक चिट्ठी भेजी है। ये चिट्ठी अकालतख्त एक्सप्रेस ट्रेन से बरामद की गई है। दरअसल, यूपी के अमेठी में बम की जानकारी मिलने के बाद अफरातफरी मच गई। इस हड़कंप के बीच ही पुलिस आतंकियों की ये चिट्ठी मिली है जिसमें लिखा है- हिंदुस्तान को दुजाना की शहादत का बदला चुकाना पड़ेगा जिसे पूरा भारत याद रखे।बगावती तेवर पड़ेंगे शरद यादव को महंगे, नीतीश कुमार कर सकते हैं अब पूरी पार्टी की…
बता दें कि ट्रेन में अधिकारियों को विस्फोटक से एक धमकी भरा खत भी मिला है जो फटा हुआ है। जिसमें लिखा गया है कि ‘लश्कर कमांडर अबू दुजाना की शहादत का बदला अब हिंदुस्तान को चुकाना पड़ेगा।
रेलवे पुलिस के अधिकारी सौमित्र यादव ने बताया कि ‘12318 कोलकाता-अमृतसर ट्रेन के एसी-बी3 कोच में मिला ‘संदिग्ध सामान कम तीव्रता का विस्फोटक था जिसे नष्ट कर दिया गया है और ट्रेन को फिर से रवाना किया जा चुका है।
रात करीब एक बजे बम की सूचना मिलते ही आनन-फानन में ट्रेन को अमेठी रेलवे स्टेशन पर रोका गया। जिसके बाद बम निरोधक दस्ता और अमेठी पुलिस मौके पर पहुंची। बम मिलते ही सुरक्षाबलों ने स्थान को घेर लिया और गहन तलाशी ली गई।
बता दें कि यह ट्रेन कोलकाता से अमृतसर जा रही थी। रात करीब एक बजे ट्रेन में मौजूद एक यात्री ने संदिग्ध सामान की सूचना पुलिस को दी। बम की सूचना मिलते ही पूरी ट्रेन को खाली करवा दिया गया। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि संदिग्ध सामान बम है या नहीं।