टॉवर पर चढ़ा शख्स बोला मुझे बनाओ पाकिस्तान का प्रधानमंत्री

अब देश में हर कोई पीएम बनने के सपने देखने लगा है दरअसल एक सनकी व्यक्ति की हरकत शनिवार को पाकिस्तान में चर्चा का विषय बनी रही। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी इस्लामाबाद में सुबह एक शख्स मोबाइल टावर पर चढ़ गया और मांग करने लगा, ‘मुझे पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनाओ।’ मुहम्मद अब्बास नाम का यह शख्स सरगोधा का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि इसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है।

पीएम बना तो आर्थिक हालत सुधारने का दावा   
पुलिस के घटना जानकारी देते हुए बताया हाथ में पाकिस्तानी झंडा लिए उक्त शख्स टावर पर चढ़ गया था। वह दावा कर रहा था कि अगर उसे पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बना गया तो वह छह महीने में देश की खस्ताहाल आर्थिक हालत को सुधार देगा। साथ ही पाकिस्तान का सारा कर्ज भी चुका देगा।

पुलिस अधिकारियों ने उसे नीचे आने के लिए कहा। लेकिन उसने इन्कार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान या सरगोधा शहर के पुलिस प्रमुख से बात करने पर ही वह नीचे आएगा। इस बीच पुलिस ने रास्ता निकालकर पांच मिनट के लिए इमरान खान की आवाज में एक मिमिक्री कलाकार शफात अली से उसकी बात कराई। बात करने के बाद अब्बास नीचे उतर आया। इसके बाद पुलिस पकड़कर उसे थाने ले गई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com