यदि आपको भी इस बात को लेकर शिकायत है कि सर्विस सेंटर में आपका वक्त बर्बाद होता है या फिर आप सर्विस सेंटर नहीं जाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है, क्योंकि टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी एपल ने होम सर्विस का एलान किया है। दूसरे शब्दों में कहें तो एपल अब आपके घर पर आकर आईफोन, आईपैड, लैपटॉप या फिर मैकबुक को रिपेयर करेगा।
एपल के सपोर्ट पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक एपल के आधिकारिक इंजीनियर आपके घर पर आपके गैजेट को रिपेयर करेंगे। यदि आपको एपल के किसी प्रोडक्ट से शिकायत है तो आपको एपल के सपोर्ट पेज पर जाकर प्रोडक्ट को सेलेक्ट करना होगा और इसके बाद समस्या बतानी होगी।
एपल की यह नई सर्विस फिलहाल शिकागो, डालास, हॉस्टन, लॉस एंजल्स और सैन फ्रांसिस्को में उपलब्ध है। उम्मीद है कि जल्द ही इसे अन्य देशों में भी पेश किया जाएगा।
बता दें कि एपल (Apple) ने हाल ही में दो साल बाद भारतीय बाजार में अपना सबसे खास स्मार्ट स्पीकर होमपॉड (Apple Homepod) लॉन्च कर दिया है।
आपको बता दें कि 2017 में एपल ने इस स्मार्ट स्पीकर को ग्लोबल लेवल पर उतारा था, जिसको लोगों ने बहुत पसंद किया था। लेकिन उस दौरान इस प्रोडक्ट को भारत में नहीं पेश किया गया था।
वहीं, अब एपल होमपॉड का पेज कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी लाइव हो गया है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इस डिवाइस की सेल को लेकर ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है।