कलर्स पर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ जैसा कार्यक्रम ‘कोडेश्वरी’ प्रसारित हो रहा है, जो तमिल वर्जन है। अब कार्यक्रम कोडेश्वरी को पहली करोड़पति भी मिल गया है।

मदुरै की रहने वाली कौसल्या शो की पहली करोड़पति हैं। बता दें कि इस कार्यक्रम में भी कौन बनेना करोड़पति की तरह सवाल पूछे जाते हैं और सही जवाब देने पर पैसे मिलते हैं।
कौसल्या मदुरै की रहने वाली हैं और मदुरै प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में जूनियर असिस्टेंट हैं, जिन्होंने यह करोड़ रुपये के सवाल का सही जवाब दिया है।
कौसल्या का कहना है, ‘मैं हमेशा मेरे परिवार पर निर्भर रही हूं। लेकिन, मेरे बचपन से मैं जो भी कर सकती हूं वो सीखने के लिए तैयार रही हूं। मैं यह अवसर देने के लिए कलर्स तमिल का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं
1948 के किस उपन्यास में राजा पुलकेशिन द्वितीय के काल्पनिक जुड़वां भाई नाग नन्दी दिखाई देते हैं? इसके लिए उन्हें चार ऑप्शन दिए गए थे और इसका सही जवाब देते हुए कौसल्या ने शिवागमियिन सबाथम का नाम लिया और एक करोड़ जीत लिए। खास बात ये है कि कौसल्या बोलने और सुनने में समर्थन नहीं है।
सवाल का सही जवाब देने के बाद कौसल्या ने बताया वो नागरकोइन के डेफ एंड डंब बच्चों की स्कूल में बच्चों की मदद करेंगी, जहां से उन्होंने खुद ने पढ़ाई की है। इसके अलावा वो इस पैसे से इटली या स्विट्जरलैंड जाना चाहती हैं, जो हमेशा से उनका सपना रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal