टी. नटराजन टीम इंडिया में आने वाले है ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बड़ा धमाका करने वाले है

ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय टीम में बदलाव किए गए हैं.  IPL में शानदार प्रदर्शन करने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती कंधे की चोट के कारण टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. वरुण चक्रवर्ती की जगह सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज और यॉर्कर स्पेशलिस्ट टी. नटराजन को टी-20 टीम में शामिल किया गया है. 

बीसीसीआई ने साथ ही सूचित किया कि रहस्मयी स्पिनर वरूण चक्रवर्ती टी-20 टीम से बाहर हो गए हैं. वरूण ने कथित तौर पर कंधे की चोट छिपाई. वरुण चक्रवर्ती की जगह टी. नटराजन को अब टीम इंडिया में मौका मिला है. 

आईपीएल 2020 में तेज गेंदबाज टी. नटराजन ने डेथ ओवर्स में अपनी शानदार गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है. पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने काफी शानदार गेंदबाजी की है. 

हैदराबाद के इस तेज गेंदबाज ने इस साल आइपीएल में 16 मैचों में 16 विकेट लिए. डेथ ओवर्स  में गेंदबाजी करने के बाद भी उनका इकोनॉमी रेट 8.02 का रहा. 

भारतीय कप्तान विराट कोहली को BCCI ने सोमवार को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद पितृत्व अवकाश लेने की स्वीकृति दी जबकि सीमित ओवरों की टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा को पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण शुरुआत में टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलने के बाद अब टीम में शामिल किया गया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com