स्यानाचट्टी में झील बनने के कारण यमुनोत्री हाईवे पर बने पुल के डूबने के कारण गीठ पट्टी के 12 गांव की करीब आठ हजार की जनसंख्या अलग-थलग पड़ गई है। यमुनोत्री धाम का भी तहसील और जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है।
इस कारण इन गांवों के लोगों को रसद सहित स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्याना चट्टी में यमुना नदी पर बनी झील के कारण मोटर पुल और कुछ सड़क का हिस्सा जलमग्न होने से क्षेत्र की आवाजाही बंद हो गई।
कल से स्याना चट्टी में मोटर पुल करीब पांच फीट यमुना नदी में डूबा हुआ है, जिससे कल शाम को राहत बचाव कार्य का सिस्टम प्रभावित क्षेत्र स्याना चट्टी नहीं पहुंच पाए। हालांकि झील को सामान्य करने को लेकर सिंचाई विभाग,एन, एच, लोनिवि, के अलावा एसडीआरएफ एनडीआरएफ आदि मौके पर मौजूद हैं।
स्याना चट्टी में झील के कारण तीन सरकारी विभागों सहित 32 होटल, आवासीय भवन, ढाबें प्रभावित हुए हैं इस चट्टी में विभिन्न व्यवसायों से करीब 60 परिवारों की आजीविका से जुड़ी हुई है ।