भारत में अभी एटीएम के बजाय अंगूठे के जरिए ऑनलाइन पैसा निकालने की बात चल रही हैं। वहीं चीन ने ऐसी तकनीकी ईजाद की है कि स्माइल करने भर से आपके बिल का भुगतान हो जाएगा।
![]()
पूर्वी चीन के हांग्जो में एक केएफसी स्टोर ने जस्ट स्माइल टू पे की सुविधा शुरू की है।
इस स्टोर में फेशियल रिकगनिशन सिस्टम लगा है जिससे हंसने भर से भुगतान हो जाएगा। यम चीन होल्डिंग इंक ने युवाओं और टेक सेवी को आकर्षित करने के लिए यह सुविधा शुरू की है।
केएफसी में डिनर करने के बाद आपको फेशियल रिकगनिशन सिस्टम के पास जाकर स्माइल करना होगा और अपना मोबाइल नंबर लिखना होगा।
कंपनी ने कहा है कि इस सिस्टम से छेड़छाड़ नहीं हो सकती। इस सिस्टम में लाइवनेस डिटेक्शन एलॉगरिथम का प्रयोग किया गया है।
यानी यह 3डी कैमरे के सामने खड़े शख्स की सिर्फ शक्ल या मुस्कान ही नहीं, बल्कि परछाईं और हरकत भी रिकॉर्ड करता है।
इससे कोई वीडियो या तस्वीर के जरिए धोखाधड़ी नहीं कर सकता है। इसे समझाने के लिए एक वीडियो भी है।
यम चीन बाजार में अभी भी सबसे बड़ी फास्ट फूड चेन है। इसके 7,685 आउटलेट हैं।
पिछले साल जुलाई में यम चाइना ने अपने केएफसी ब्रांड ने केपीआरओ नाम से एक नया स्टोर खोला जिसका मेन्यू हेल्थ, हाइजीन और टेक्नोलॉजी के प्रति संवेदनशील चीन की युवा पीढ़ी के हिसाब से तैयार किया गया है।
यहां ग्रिल्ड चिकेन, सलाद और जूस सरीखे व्यंजन का बंदोबस्त है।
हांग्जो के कएफसी स्टोर में फेशियल रिकगनिशन सिस्टम लगाने वाली कंपनी एंट फाइनेंशियल ने यम के साथ टाई-अप किया है। अलीबाबा ग्रुप से संबंद्ध एंट फाइनेंशियल ने बताया कि इस तकनीकी का दुनिया में व्यावसायिक रूप से पहली बार उपयोग किया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal