NEW DELHI: आमतौर पर आपने खेतों में किसानों को कुर्ता पायजामा पहने हुए खेती करते हुए देखा होगा। लेकिन जापान के केंगो में रहने वाले कियोटो साइटो एक ऐसे किसान हैं जो सूट-बूट में खेती करते हैं।GST को लेकर आई सबसे बड़ी खुशखबरी, पीएम मोदी ने सस्ती की सभी…
कियोटो के इसी स्टाइल ने उन्हें दुनिया भर में चर्चित बना दिया है। सूट-बूट पहनकर काम करने की वजह बताते हुए कियोटो ने कहा कि वह खेती-किसानी के प्रति लोगों का नजरिया बदलना चाहते हैं।
उनका कहना है कि लोग मानते हैं कि किसानी करने में पैसे नहीं हैं और पूरे दिन ही लोग गंदे रहते हैं। मगर, ऐसा नहीं है, किसानी में भी बहुत पैसे हैं। उनका कहना है कि मैं चाहता हूं कि युवा खेती को मजे के रूप में लें और इससे जुड़ें। केंगो के पास उनका परिवार पिछले 400 सालों से इस काम में लगा हुआ है। वह भी नौकरी करने के लिए शहर चले गए थे, लेकिन हाल ही में अपने गांव में लौटकर इस काम में शामिल हो गए हैं।
चाहे ट्रैक्टर चलाना हो या घुटनों तक कीचड़ में खड़े होकर काम करना हो कियोटो टाई लगाकर सफेद शर्ट के साथ सूट पहने हुए ही खेत में काम करते हैं। इसके कारण दुनियाभर में उनकी चर्चा हो रही है।