सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि अब वह चुनाव में किसी बड़े दल के साथ समझौता नहीं करेंगे। बड़े दलों के साथ गठबंधन का उनका अनुभव ठीक नहीं रहा। अब अकेले चुनाव लड़ेंगे। यदि छोटे दलों के साथ सीटों का समझौता हुआ तो जरूर करेंगे।
सर्किट हाउस में रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हम बीएसपी के साथ लड़े। बाद में उन्होंने अपना अलग रास्ता बना लिया। हम अकेले रह गए तो अकेले ही लड़ेंगे और 2012 जैसी बहुमत वाली सरकार बनाएंगे।
सीएम को लैपटॉप चलाना नहीं आता इसलिए नहीं बांटा: अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र में लिखा है, ‘फ्री लैपटॉप और डेटा देंगे।’ बताओ अभी तक किसी को मिला। मुख्यमंत्री जी ने लैपटॉप इसलिए नहीं दिया क्योंकि वह खुद चलाना नहीं जानते। वो खुद लैपटॉप चलाना जानते तो उसका मतलब समझते।