जय श्री राम: राम मंदिर निर्माण में तेजी से काम होगा दिल्ली में नृपेंद्र मिश्रा और चंपत राय की हुई मुलाकात

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा और ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की अहम मुलाकात दिल्ली में हुई है. बताया जा रहा है कि ये मुलाकात 6 जून को दिल्ली में हुई थी.

इस दौरान चंपत राय ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण संबंधी कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. लॉकडाउन के बाद अब मंदिर निर्माण को लेकर तेजी से काम होगा.

बता दें कि अयोध्या में रामजन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण को लेकर तैयारी पूरी की जा चुकी है. परिसर में चल रहे समतलीकरण के बाद फाउंडेशन बनाए जाने की तैयारी को लेकर एलएंडटी कंपनी के अधिकारियों ने परिसर में डेरा डाल दिया है. वहीं, मंदिर निर्माण की प्रक्रिया के लिए परिसर में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा.

यह आयोजन परिसर में स्थित प्राचीन कुबेर टीला पर होगा, जहां भगवान शिव विराजमान हैं. 10 जून को महंत कमल नयन दास अन्य संतों के साथ पूजन को आरंभ करेंगे जो सुबह 8:00 बजे से शुरू होकर 2 घंटे तक किया जाएगा. इसके बाद मंदिर निर्माण कार्य शुरू होगा.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास के मुताबिक, भगवान राम ने लंका पर विजय प्राप्ति से पहले भगवान रामेश्वरम की स्थापना कर अभिषेक किया था, इसलिए मंदिर निर्माण से पहले भगवान शशांक शेखर का पूजन किया जाएगा.

साथ ही कहा कि मंदिर निर्माण की तैयारी पूरी हो चुकी है. तराशे गए पत्थरों से ही मंदिर का निर्माण किया जाना है और राम लला अपने गर्भगृह में विराजमान होंगे. लेकिन इसके पहले रामजन्मभूमि में स्थित कुबेर टीला पर भगवान शशांक शेखर की आराधना की जाएगी. उसके बाद कार्य को प्रारंभ किया जाएगा.

नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी कमल नयन दास शास्त्री के मुताबिक, हर कार्य के प्रारंभ में रुद्राभिषेक आवश्यक होता है. भगवान श्री राम को लंका पर विजय प्राप्त करनी थी तो सबसे पहले भगवान श्री रामेश्वर जी की स्थापना की, क्योंकि यह देखा गया कि मंदिर उपेक्षित पड़ा है. शिवजी अभी तक उपेक्षित रहे तो अच्छा है भगवान का अभिषेक किया जाए.

कमल नयन दास ने कहा है कि राम मंदिर का कार्य प्रारंभ है. सारी तैयारी पूरी है. इसमें कोई देर नहीं है. कोरोना महामारी खत्म होते ही बड़े जोरों से कार्य होगा.

अभिषेक 10 तारीख को होगा. सुबह 8:00 बजे से कितने ब्राह्मण लगेंगे यह कोई महत्व नहीं है. हम लोग बैठक पूजा करेंगे. सुबह 8:00 बजे से हमलोग खुद अभिषेक करेंगे. राम मंदिर निर्माण को शुरू करने के लिए यह पूजा अनुष्ठान होगा.

आचार्य सत्येंद्र दास जो कि अब तक राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी हैं, उनका कहना है कि भगवान शिव की पूजा करने के बाद मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा.

वैसे मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है. फिर भी उनकी जो आराधना है, वह जो अनुष्ठान करने जा रहे हैं वह बहुत अच्छा है और सुयोग्य है, बहुत अच्छी बात है.

उन्होंने कहा, वैसे 25 मार्च से श्री राम लला अस्थाई मंदिर में स्थापित हुए हैं. लेकिन जहां वे पहले विराजमान थे, वहां पर निरंतर पूजा होती आई है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com