जम्मू/श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के निकाय चुनाव की मतगणना शनिवार को पूरी हो गई. जम्मू में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जबकि घाटी में कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया है. हालांकि भाजपा के लिए मुश्किल माने जाने वाली कश्मीर घाटी में भी भाजपा का प्रदर्शन शानदार रहा है. जम्मू नगर निगम में भाजपा ने अपने विरोधी दलों का सफाया कर दिया है. यहां पर भाजपा ने अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी हासिल की है. वहीं कांग्रेस सिमटकर तीसरे नंबर पर चली गई है. दूसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवारों का कब्जा रहा है. हालांकि लेह और कारगिल में भाजपा ने सबसे बुरा प्रदर्शन किया है. यहां उसका खाता भी नहीं खुला है.
जम्मू क्षेत्र में भाजपा ने 212 वार्डो पर, कांग्रेस ने 110 पर, नेशनल पैंथर्स पार्टी ने 13 और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 185 वार्डो पर कब्जा किया है. जम्मू क्षेत्र में जम्मू, सांबा, कठुआ, रियासी, डोडा, किश्तवाड़, रामबन, उधमपुर, पुंछ और रजौरी जिले शामिल हैं. घाटी में कांग्रेस ने 79 वार्डो पर, भाजपा ने 75 पर, निर्दलीय उम्मीवारों ने 71, पीपुल्स कांफ्रेंस ने दो और अन्य ने दो वार्डो पर जीत हासिल की है. घाटी में श्रीनगर, बारामुला, कुपवाड़ा, बडगाम, अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां, कुलगाम, बांदीपोरा और गांदरबल जिले शामिल हैं. लेह में कांग्रेस ने सभी 13 वार्डो पर कब्जा कर लिया, जबकि कारगिल में कांग्रेस ने छह और निर्दलीयों ने सात वार्डो पर कब्जा किया. यहां पर भाजपा अपना खाता भी नहीं खोल पाई.