जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर आतंकी हमले की आज पहली बरसी है. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ट्वीट करके सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि भारत इस शहादत को कभी नहीं भूलेगा. पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया,‘‘पिछले साल पुलवामा में सुरक्षा बलों पर हुए जघन्य आतंकी हमले में जान गंवाने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि. वे असाधारण लोग थे, जिन्होंने हमारे देश की सुरक्षा और सेवा करने में अपना जीवन समर्पित कर दिया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत उनकी शहादत को कभी नहीं भूलेगा.’’
वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘’मैं पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देता हूं. भारत हमेशा हमारे बहादुरों और उनके परिवारों का आभारी रहेगा, जिन्होंने हमारी मातृभूमि की संप्रभुता और अखंडता के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया.’’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘’भारत उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा. संपूर्ण राष्ट्र आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और हम इस खतरे के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’’