ये प्रतियोगिता उन महिलाओं को एक मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित की गई है, जिन्हें बैडमिंटन खेलने का जबरदस्त शौक तो है, लेकिन यह शौक घर की छतों या पार्कों में ही खत्म हो जाता है। इस प्रतियोगिता में महिलाओं को बैडमिंटन कोर्ट में अपने हुनर और जुनून को दिखाने का मौका मिलेगा।
आईपीएस अधिकारी ए सतीश गणेश की पत्नी कल्पना सिंह भी मौके पर माजूद रहीं और को कोर्ट में जमकर शॉट लगाए। आयोजकों के मुताबिक इस प्रतियोगिता के लिए सौ से ज्यादा महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
इस प्रतियोगिता की आयोजक व साहस स्पोर्ट्स अकादमी की चेयरपर्सन डा. सुधा बाजपेई ने बताया कि यह प्रतियोगिता उन महिलाओं को अपना टैलेंट दिखाने का एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने का प्रयास है, जो समाज के दबाव या अवसर न मिल पाने के कारण निखर कर सामने नहीं आ पाती।
मंत्री स्वाति सिंह और कल्पना सिंह ने एक से एक शॉट लगाकर इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। साड़ी पहने शटल को नेट के उस पार पहुंचाते हुए मंत्री स्वाति सिंह ने इस प्रतियोगिता के उद्देश्य को जाहिर कर दिया।
दोनों ने किसी प्रोफेशल खिलाड़ी की तरह एक-एक शॉट पूरी तैयारी के साथ लगाया। सामने वाले खिलाड़ी भी उनके शॉट का जवाब देने में कई बार असहाय नजर आए।