सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला…
इंटरव्यूअर – मैं तुमसे सिर्फ एक ही सवाल पूछूंगा,
बताओ जिंदगी में क्या खोया है और क्या पाया है ?
स्मार्ट लड़का – सर जिससे मिठाई बनती है वो खोया है
और जो चारपाई में लगा होता है वो पाया है…
इंटरव्यूअर बेहोश होते होते बचा!!!
पप्पू – पापा मुझे मैडम रोज मार लगाती हैं
पापा – तू डर मत बेटे,
तू तो शेर का बच्चा है
पप्पू – मैडम भी यही कहती है
पापा – क्या
पप्पू – कि जाने किस जानवर की औलाद है
कुछ पढ़ता ही नहीं…!!!
मैडम डंडा लेके क्लास में आयी
मैडम – पिंकी तुम कल स्कूल
क्यों नहीं आयी थी
पिंकी – मैडम मैं सपने में जापान
पहुंच गयी थी
मैडम – बिल्लू तुम कहां थे कल ?
बिल्लू – मैडम मैं पिंकी को
एयरपोर्ट पर छोड़ने गया था!!!
टीचर – खाना खाने से पहले हाथ धोने चाहिये
लड़की – लेकिन मैं नहीं धोतीटीचर – क्यों ?
लड़की – मैं तो खाना खाने के बाद धोती हूं
टीचर – ऐसा क्यों ?
लड़की – ताकि मोबाइल पर दाग ना पड़े
टीचर बेहोश
इंटरव्यूअर – जिंदगी में कोई मुश्किल आयी तो क्या करोगे ?
लड़का – सर किसान के पास जाऊंगाइंटरव्यूअर – क्यों ?
लड़का – क्यूंकि उसके पास हल है
इंटरव्यूअर बेचारा बेहोश होकर गिर पड़ा…!!!