क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर जब नेट सेशन में तैयार होकर बैठते थे तो सभी की नजरें उन पर होती थी. लेकिन आज फिर से एक युवा और लंबे तेंदुलकर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खीचा. यह और कोई नहीं बल्कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का बेटा अर्जुन तेंदुलकर था . इंडियन मीडिया का एक ग्रुप आज साउथ अफ्रीका के ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन के लिए लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर पहुंचा था.
यहां चैंपियंस ट्रॉफी का कोई मैच नहीं होना है लिहाजा फैंस के लिए क्रिकेट के मक्का का दौरा करने का यह सुनहरा मौका था. हर कोई इस माहौल में डूब रहा था, तभी एक युवा को नेट के पास क्रिकेट के सामान की दुकान पर देखा गया.
छह फुट से अधिक लंबे कद का अर्जुन एमसीसी में अभ्यास के लिए आया. पिछले कुछ साल से वह हर गर्मियों में यहां अभ्यास के लिए आता है. एमसीसी में अर्जुन को जैसे ही पत्रकारों ने देखा तो सभी ने उनकी तस्वीरें लेना शुरू कर दी. जिससे अर्जुन के चेहरे पर झुंझलाहट नजर आने लगी. इसके बाद वह तुरंत नेट्स पर चला गया जहां कोच से बात करके उन्होंने स्पिनरों के खिलाफ बल्लेबाजी शुरू कर दी. एमसीसी में मीडिया उन्हें अभ्यास करते देखने रूक गया और अर्जुन भी पलटकर मुस्काते नजर आए.
आपको बता दें कि टीम इंडिया को अपना अगला मैच रविवार को लंदन के ही ओवल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है जो उनके लिए करो या मरो का मुकाबला होगा.