एक्ट्रेस आलिया भट्ट बॉलीवुड का मशहूर चेहरा हैं. इन दिनों वो अपनी फिल्म गली बॉय के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी. फिल्म में रणवीर सिंह उनके अपोजिट रोल में हैं. दोनों ने फिल्म के प्रमोशन के लिए कॉमेडियन कपिल शर्मा के चर्चित प्रोग्राम ‘द कपिल शर्मा शो’ में शिरकत की. यहां उन्होंने जमकर धमाल किया.
रणवीर सिंह ने रैप किया. फैंस के साथ मिलकर डांस किया. वहीं आलिया भट्ट ने भी अपने फैंस के लिए एक गाना गाया. शो में कीकू शारदा भी आलिया के साथ मस्ती करते दिखे. वो आलिया से कई सवाल भी पूछते हैं. इस दौरान आलिया भट्ट भी काफी एन्जॉय करती हैं.
कीकू आलिया से सवाल करते हैं कि बताओ ऐसी कौनसी ‘वाइन’ है जिसे हम पी नहीं सकते, सिर्फ खा सकते हैं. तो आलिया इसका जवाब नहीं दे पाती हैं. कीकू जवाब में कहते हैं ”अजवाइन”. लेकिन आलिया भट्ट भी पीछे नहीं रहती हैं. उनका एक PJ कीकू के जोक पर भारी पड़ा जाता है. वो तुरंत कीकू से पूछती हैं कि ऐसी कौनसी वाइन है जिसे ना पी सकते है ना खा सकते है, लेकिन बात कर सकते हैं. इसका जवाब किसी को पता नहीं होता है. आलिया जवाब देती हैं ”डिवाइन” और फिर सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं. ये पल काफी फनी हो जाता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal