बुजुर्ग लग अक्सर ही नकली बत्तीसी का इस्तेमाल करते हैं. उम्र के बढ़ते पड़ाव पर उनके दांत कमज़ोर हो कर गिरने लगते हैं जिससे उन्हें नकली बत्तीसी का सहारा लेना पड़ता है. लेकिन अभी एक ऐसी जानकारी समाने आई है जिसे जानकर आपको भी हैरानी होगी.
ब्रिटिश मेडिकल जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार 72 वर्षीय व्यक्ति का जबड़ा अचानक गायब हो गया. जब उस शख्स को गले में तेज दर्द हुआ तो वो डॉक्टर के पास पहुंचा. इसके बाद जो सामने आया है जो दोनों के लिए और बाकी सभी के लिए हैरानी भरा था.
जबड़े का हिस्सा आठ दिनों से गले में फंसा हुआ था. लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार जब बुजुर्ग को निगलने में दर्द और खांसने के दौरान खून निकलने की शिकायत के बाद इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया.
डॉक्टरों ने उसे निमोनिया की दवाई, एंटीबायोटिक्स और स्टेरॉयड देकर घर भेज दिया. इसके बाद भी जब व्यक्ति को आराम नहीं हुआ तो वो फिर अस्पताल आया. बुजुर्ग के जबड़े का मेटल रूफ और तीन नकली दांत गले के ऊपरी हिस्से में फंसे हुए थे.
एक हफ्ते पहले ही बुजुर्ग की मामूली गांठ की सर्जरी हुई थी, उन्हें लगा कि अस्पताल में रहने के दौरान उनका जबड़ा कहीं खो गया. गले में जबड़ा फंसे होने के कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही थी. लेकिन गले में से जबड़ा निकालने के बाद कुछ परेशानियों की वजह से बजुर्ग व्यक्ति को 6 दिन तक अस्पताल में और रहना पड़ा.
जबड़ा निकालने के कई हफ्तों के बाद भी खासी के साथ खून निकल रहा था, जिसकी वजह से उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. इस दौरान डॉक्टर ने अनुमान लगाया कि शख्स के शरीर से करीब 1.5 लीटर या उससे ज्यादा खून निकला.