पिछले साल जुलाई में रिलीज हुई कंगना रनौत और राजकुमार राव स्टारर फिल्म जजमेंटल है क्या ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की.

फिल्म अपने नाम व अन्य कारणों से विवादों में भी रही जिसके बाद इसका टाइटल बदल दिया गया लेकिन आखिरकार मेकर्स ने फिल्म को रिलीज किया और दर्शकों को ये पसंद आई.
महज 29 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 45 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
फिल्म से जुड़ी कुछ पुरानी यादें कंगना रनौत की टीम के इंस्टाग्राम अकाउंट टीम कंगना रनौत ने शेयर की हैं. कंगना की टीम ने फिल्म से एक्ट्रेस का वो लुक साझा किया है जो कभी भी जनता के सामने नहीं आया.
इस रिजेक्टेड लुक को शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा गया है कि ये रहा फिल्म जजमेंटल है क्या से बॉबी के किरदार का पहले कभी न देखा गया रिजेक्टेड लुक टेस्ट.
आपको क्या लगता है? क्या वो पिक्सी कट में बेहतर लग रही है या बड़े और कर्ली बालों में जैसा आपने उसे फिल्म में देखा? नीचे कमेंट कीजिए. फिल्म में उसका ऑरिजनल लुक क्या था ये देखने के लिए स्वाइप कीजिए.
कमेंट बॉक्स में लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रियाएं दी हैं लेकिन अधिकतर लोगों को कंगना का वही लुक पसंद आया है जिसे फिल्म के लिए फाइनल किया गया था.
जिस लुक को रिजेक्ट किया गया उसकी बात करें तो इसमें कंगना के बाल काफी छोटे हैं और वह आंखों पर चश्मा लगाए, ओवरसाइज शर्ट पहने बैठी नजर आ रही हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal