नैनी में हत्या कर फेंके गए शव की शिनाख्त हो गई है। लाश प्रतियोगी छात्र विकास की थी। उसका कत्ल कर शव फेंका गया था। पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचे छात्र के चाचा ने पहचान की।

सिर पर वजनदार चीज से प्रहार करने व गला घोटकर हुआ था कत्ल
नैनी थाना क्षेत्र के मड़ौका उपरहार गांव के जंगल में प्रतियोगी छात्र विकास (25) की हत्या कर लाश फेंकी गई थी। गुरुवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे चाचा ननकऊ ने शव की शिनाख्त की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर वजनदार चीज से प्रहार करने और गला घोटकर कत्ल करने की पुष्टि हुई है।
आशनाई का सामने आ रहा मामला
आशनाई में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि मोबाइल की कॉल डिटेल रिपोर्ट से कुछ राज सामने आ सकते हैं। विकास पुत्र स्व. मिठाई लाल नैनी के महेवा पश्चिम पट्टी गांव का रहने वाला था। चाचा ने बताया कि चार दिन पहले विकास रात में घर से निकला था। वह कहां जा रहा है, यह किसी को नहीं बताया था। घर नहीं लौटने पर परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उधर, बुधवार को मड़ौका उपहार गांव के पास एक युवक की लाश मिली थी। उसके शरीर पर केवल अंडर बियर थी और हाथ कपड़े से बंधे हुए थे। गुरुवार सुबह चाचा ननकऊ को लेकर पुलिस पोस्टमार्टम हाउस पहुंची तो पहचान हो गई। इस पर छोटा भाई, बहन व मां गंगा देवी बिलख पड़ी।
बोले चौकी प्रभारी, मोबाइल की सीडीआर निकलवाई जा रही है
चौकी प्रभारी प्रिंस दीक्षित का कहना है कि अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा लिखा गया है। अभी तक कोई विवाद सामने नहीं आया है। उसका मोबाइल नहीं मिला है, लेकिन सीडीआर निकलवाई जा रही है। विकास पहले भी कई बार बिना किसी को बताए घर से गायब था। फिलहाल आशनाई के बिंदु पर जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal