राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से अलग होने के बाद राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने छोटी पार्टियों को बर्बाद करने की ठान ली है. आरएलएसपी प्रमुख कुशवाहा ने कहा कि अगर छोटी पार्टिर्यों के अस्तित्व को बचना है तो उन्हें एनडीए छोड़ना पड़ेगा.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि, “भाजपा और नीतीश कुमार के घमंड के कारण ही हमने एनडीए छोड़ दिया है. उन्होंने चेताया कि दूसरी पार्टियों को भी यही सहना पड़ेगा, इसीलिए रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) को भी जल्द एनडीए छोड़ देना चाहिए. मीडिया से चर्चा करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार पर भी जमकर हमला बोला है, उन्होंने कहा है कि नीतीशराज में बिहार की हालत खस्ता है.
उल्लेखनीय है कि आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने 10 दिसंबर को एनडीए छोड़ने के साथ ही केंद्रीय मंत्री पद से त्यागपपत्र दे दिया था. एनडीए से अलग होने के बाद उन्होंने एक प्रेस वार्ता की थी, जिसमें कुशवाहा ने भाजपा और एनडीए पर करारा हमला किया था. उन्होंने कहा था कि, “जनता ने सामाजिक न्याय का एजेंडा लागू करने के लिए भाजपा को वोट दिया था, किन्तु सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसस) के एजेंडे को लागू कर दिया.