बिजनौर में जेठ और देवर की छेड़छाड़ से परेशान होकर महिला ने अपने शौहर को हकीकत बताई. उसके बाद पति ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया और उसके साथ मारपीट कर उसको घायल भी कर दिया.
बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव रवाना शिकारपुर निवासी मेहराज पुत्र यासीन ने अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया.
पीड़िता ने बताया कि ”उसका पति मेहराज पानीपत में रहकर नौकरी करता है. पति की गैरमौजूदगी में जेठ और देवर आए दिन उसके साथ छेड़छाड़ करते थे. आज फोन पर पीड़िता ने सारी बातें अपने पति को बताई. मेहराज पानीपत से अपने घर लौटा, जिसने मारपीट करते हुए पत्नी को तीन तलाक बोल दिया. इसके बाद आठ महीने की बच्ची के संग पीड़िता को घर से भी निकाल दिया गया.”
अब इस मामले में पुलिस ने मेहराज, उसके भाई आजम, भूरा और आफताब के खिलाफ दहेज एक्ट और तीन तलाक की धाराओं में रिपोर्ट दया कर ली है. वैसे तीन तलाक को एक अपराध की श्रेणी में शामिल कर दिया गया है लेकिन फिर भी इसके मामलों में रोक नहीं लग रही है आए दिन अपराध के मामले सामने आ ही जाते हैं जो हैरान करने वाले होते हैं.