लंदन में ‘रेंट फॉर सेक्स’ का रैकेट चल रहा था जिसमें कुछ मकान मालिक किरायदारों से ‘मुफ्त’ आवास के बदले सेक्स की डिमांड कर रहे थे। बीबीसी थ्री की डॉक्यूमेंट्री के लिए मुझे ये पड़ताल करनी थी कि ये रैकेट किस पैमाने पर चल रहा है और इस सिलसिले में मैं एक अंडरकवर ऑपरेशन पर गई।
जिस शख्स से मैं रूबरू थी, उसके लिए मैं 24 साल की नर्सिंग स्टूडेंट थी जिसके पास रहने के लिए कोई छत नहीं थी। वो लंदन के जिस घर में रहता था, वहां और लोग भी उसके साथ रहते थे लेकिन फिर भी उसने कहा कि बाकी लोगों से कोई दिक्कत नहीं होगी, बस हमें ये कहना होगा कि मैं उसकी गर्लफ्रेंड हूं।
जब मैंने हिचकिचाहट दिखाई तो उसने मुझे कन्विंस करने की कोशिश की। उस शख्स ने कहा, ‘ऑनलाइन रूम ऑफर करने वाले अधेड़ लोगों से मैं बेहतर विकल्प हूं।’ उसने कहा, ‘बहुत मजा आएगा मेरा यकीन करो…’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal