इस मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी जल्द से जल्द हमलावरों को पकड़ने के निर्देश दिए थे जिसके बाद प्रशासनिक अमला इन हमलावरों की तेजी से तलाश कर रहा था। गिरफ्तारी पर गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजु ने कहा, ‘प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।’
पुलिस के मुताबिक बीते रविवार को 20 से ज्यादा लोगों ने चर्च को निशाना बनाकर हमला किया था। इस हमले में उन्होंने चर्च में तोड़फोड़ की और वहां मौजूद लोगों के साथ दुर्व्यवहार भी किया।
जिस चर्च को निशाना बनाकर हमला किया गया वह रायपुर के खमरडिहा इलाके में स्थित है। इस हमले में पांच लोग घायल हुए। इस हमले को लेकर छत्तीसगढ़ ईसाई फोरम का कहना है कि ये हमला बजरंग दल के लोगों ने किया।
फोरम के मुताबिक, ‘बजरंग दल के लोग आए, चर्च में घुसे और तोड़फोड़ शुरू कर दी।’ उन्होंने बताया कि हमलावर ‘जय श्री राम’ के नारे लगा रहे थे और लोगों पर धार्मिक टिप्पणी भी कर रहे थे। इस हमले पर फोरम के अध्यक्ष पन्नालाल ने बताया, ‘वे महिलाओं के कपड़े फाड़ रहे थे और दो साल के एक छोटे बच्चे को जमीन पर फेंक दिया।’