वर्ल्ड कप के शुरू होने के बाद से खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला भी जारी है। लगभग हर टीम से खिलाड़ी चोटिल होकर वर्ल्ड कप से बाहर हो रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम का जिसके दमदार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस चोट की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं।

इस कारण हुए बाहर – ऑस्ट्रेलिया को बुधवार को पाकिस्तान के साथ वर्ल्ड कप का अपना चौथा मुकाबला खेलना है लेकिन उससे पहले ये खबर उसके लिए चिंताजनक है। भारत के खिलाफ मैच में स्टोइनिस की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था जिसके बाद उनकी जांच हुई और वे अस्वस्थ पाए गए। बता दें कि भारत के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के हाथों 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इसी के साथ इसी मैच में स्टोइनिस ने 7 ओवर की गेंदबाजी में 62 रन लुटाकर कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के विकेट लिए थे। बल्लेबाजी में वे कोई कमाल नहीं कर सके और शून्य पर आउट हो गए थे। स्टोइनिस के पूरे टूर्नामेंट में खेलने की संभावनाएं अभी भी बरकरार हैं। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया-ए की टीम से इंग्लैंड दौरे के लिए जा रहे ऑलराउंडर मिशेल मार्श को स्टोइनिस के कवर के तौर पर बुलाया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal