आर्सेनल क्लब ने शनिवार रात खेले गए मैच में चेल्सी को मात देकर रिकॉर्ड सातवीं बार एफए कप खिताब जीता है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, वेम्ब्ले स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच में आर्सेनल ने चेल्सी को 2-1 से मात दी।

मैच की शुरुआत के चौथे ही मिनट में एलेक्सिस सांचेज ने पहला गोल कर आर्सेनल का खाता खोला। इसके बाद दूसरे हाफ में 76वें मिनट में काफी कोशिश के बाद डिएगो कोस्टा ने चेल्सी के लिए गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर किया।
ड्रॉ की ओर जाते हुए इस फाइनल मैच का परिणाम 79वें मिनट में एरोन रामसे की ओर से किए गए अहम गोल के कारण आर्सेनल के खाते में गया और इस प्रकार आर्सेनल ने 2-1 से जीत हासिल की।
इस खिताबी मैच को जीतने के बाद आर्सेनल के कोच आर्सेने वेंगर ने कहा, “हमारा मैच के पहले मिनट से प्रदर्शन शानदार रहा है। इस टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस टीम ने एकता और क्षमता का प्रदर्शन किया है और शानदार फुटबाल खेला।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal