चीन ने 45 विदेशी वीडियो गेम को लॉन्च करने की अनुमति दी है। आपको बता दें कि चीन के ऑनलाइन गेम रेगुलेटर ने रिलीज के लिए 45 विदेशी वीडियो गेम को पब्लिशिंग लाइसेंस दे दिया। जिसके बाद अब विदेशी कंपनियां अपने गेम्स (Games) को चीन में लॉन्च कर सकती हैं।

इन गेम्स को मिली मंजूरी
नेशनल प्रेस एंड पब्लिकेशन एडमिनिस्ट्रेशन ने जिन 45 विदेशी वीडियो गेम को मंजूरी दी है, उसमें पोकेमोन यूनाइट (Pokémon Unite), ग्वेंट: द विचर कार्ड गेम (Gwent: The Witcher Card Game) समेत कई शामिल हैं। जानकारी दे दें कि पोकेमोन यूनाइट को निनटेंडो (Nintendo) नामक कंपनी ने बनाया है।
घरेलू गेम्स को भी मिली मंजूरी
ऑनलाइन गेम रेगुलेटर ने 84 घरेलू गेम्स को भी दिसंबर में मंजूरी दी है। जिसकी जानकारी एक अन्य लिस्ट के माध्यम से सामने आई है। दरअसल, चीन द्वारा विदेशी वीडियो गेम को मिली अनुमति से यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि भविष्य में और भी विदेशी गेमों को प्रसारण की अनुमति मिल सकती है। क्योंकि अगस्त में बीजिंग ने विदेशी गेम को स्वीकृति देने की प्रक्रिया को निलंबित कर दिया था।
आपको बता दें कि अधिकांश देशों में बिना किसी रोकटोक के वीडियो गेम उद्योग फलफूल रहा है लेकिन चीन में वीडियो गेम के प्रसारण से पहले अनुमति लेनी पड़ती है।
गेम उद्योग को हुआ भारी नुकसान
चीन की वजह से गेम उद्योग को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। बीजिंग की सालभर की कार्रवाई के चलते Tencent Holding (0700.HK) और NetEase Inc (9999.HK) समेत कई कंपनियों को बड़ा झटका लगा। यह कंपनियों वीडियो गेम को स्वविकसित करने के साथ-साथ विदेशी कंपनियों के साथ भी काम करके इस उद्योग से काफी ज्यादा पैसे कमाती हैं। पोकेमोन यूनाइट विदेशी गेम की सूची में काफी लोकप्रिय है, जिसके प्रसारण की अनुमति मिल गई है।
निन्टेंडो और टेनसेंट ने मिलकर पहली बार तैयार किए गए गेम को पिछले साल जुलाई में चीन के बाहर निन्टेंडो स्विच पर जारी किया था। टेनसेंट के मुताबिक, गेम ने पिछले दिसंबर के अंत तक 50 मिलियन डाउनलोड को पार कर लिया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal