चीन में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। दरअसल, चीन में एक रासायनिक संयंत्र में जोरदार विस्फोट हो गया था, जिसकी चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हुई है।
कितने लोग हैं घायल?
रासायनिक संयंत्र में हुए इस विस्फोट में 19 लोगों के घायल होने की भी जानकारी सामने आई है। इसके साथ ही इस हादसे के बाद छह लोग लापता भी हैं। इस विस्फोट का वीडियो भी चीन के इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
इंटरनेट पर वीडियो प्रसारित
चीन के इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में धुएं का गुबार भी देखा जा सकता है। हालांकि, विस्फोट कैसे हुआ इसका स्पष्ट कारण अभी तक सामने नहीं आया है।
चीन की सरकारी एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि यह विस्फोट शानडोंग प्रांत में स्थित सरकारी शानडोंग यौदाओ रासायनिक संयंत्र में हुआ, जो कीटनाशकर क्लोरपाइरीफास का दुनिया का सबसे बड़ा उत्पादक है।
राहत-बचाव कार्य है जारी
सरकारी मीडिया के अनुसार, विस्फोट काफी भयानक था और धुएं का गुबार फैल गया था। मीडिया ने बताया कि विस्फोट के बाद 200 से अधिक आपातकालीन कर्मियों को राहत व बचाव कार्य में लगाया गया है। फिलहाल राहत व बचाव कार्य जारी है और बचावकर्मी लगातार अपना काम कर रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal