न्यू मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद आजकल गाड़ी चलानेवालों में ट्रैफिक पुलिस को लेकर जबरदस्त खौफ देखा जा रहा है। हालात ये है कि दिल्ली में कैब ड्राईवर चालान कटने से बचने के लिए फर्स्ट एड किट में कंडोम लेकर चल रहे हैं।
कैब ड्राईवर ने कहा- कंडोम नहीं रहने पर कटता है चालान
कैब ड्राईवर ने कहा कि फर्स्ट एड किट्स में अन्य दवाओं के साथ कंडोम भी लेकर चल रहे हैं क्योंकि अगर फर्स्ट एड किट में कंडोम नहीं मिलता है तो पुलिस चालान काट देती है।
Cab drivers in Delhi say they've been carrying condoms, besides other medicines, in their first aid kits as they're penalised by police if found without condoms in their first aid kits. Say "We've never asked reason but we get challans if found without condoms in first aid kits." pic.twitter.com/IPTzHJQ8ip
— ANI (@ANI) September 21, 2019
कैब ड्राईवर ने आगे कहा कि हम से कभी भी कारण नहीं पूछा जाता है लेकिन फर्स्ट एड किट में कंडोम नहीं होने पर चालान काटा जाता है।
पुलिस ने किया इनकार
उधर, इस मामले में स्पेशल पुलिस कमिश्नर (ट्रैफिक) ताज हसन ने सफाई देते हुए इससे साफ इनकार किया है। ताज हसन ने कहा- कंडोम को लेकर मोटर व्हीकल एक्ट में ऐसा कुछ भी नहीं लिखा है। फर्स्ट एड किस्ट्स में कंडोम नहीं होने पर हम चालान नहीं काट रहे हैं।