भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा दुनिया के शानदार फील्डरों में से एक हैं. सोमवार को पुणे सुपरजायंट के खिलाफ आईपीएल मुकाबले के दौरान जडेजा की शानदार फील्डिंग का नजारा दिखा. जडेजा ने इतनी शानदार छलांग लगाई कि गेंद पकड़ने के चक्कर में उनकी पैंट ही उतर गई.
दरअसल, पुणे की पारी के 19वें ओवर में जब पुणे को जीत के लिए कुछ ही रन चाहिए थे. तो बेन स्टोक्स ने शानदार शॉट लगाया तभी रवींद्र जडेजा ने बाउंड्री पर लंबी डाइव लगाई और चार रन जाने से बचाया.
इससे पहले भी बंगलुरु के खिलाफ भी जडेजा ने शानदार रन आउट किया था. बंगलुरु की पारी के दसवें ओवर में रवींद्र जडेजा ने खतरनाक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स को रन आउट किया. जडेजा ने प्वाइंट के पास से ही विकेट की ओर सीधा हिट किया और गेंद सीधा स्टंप पर जा लगी. एबी डिविलियर्स मात्र 5 रन बनाकर आउट हुए.
आपको बता दें कि आईपीएल सीजन 10 के 39वें मैच में पुणे सुपरजायंट ने गुजरात लॉयंस को 5 विकेट से हरा दिया. 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पुणे सुपरजायंट ने 19.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना लिए. बेन स्टोक्स ने शानदार शतक लगाकर पुणे को जीत दिलाई. बेन स्टोक्स (103) ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया.