कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन को जारी बातचीत पर विराम लगता नजर आ रहा है. गठबंधन को लेकर दोनों ही पार्टियों में सहमति नहीं बन सकी है. कांग्रेस ने अब दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला ले लिया है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस इस संबंध में रविवार को औपचारिक घोषणा कर सकती है. वहीं चांदनी चौक से चुनाव लड़ने को लेकर शीला दीक्षित ने कहा कि मैंने इसके बार में सुना है. इस पर फैसला पार्टी लेगी. बता दें कि इससे पहले उनका नाम पूर्वी दिल्ली सीट से चल रहा था लेकिन सूत्रों के मुताबिक अब उनका नाम चांदनी चौक के लिए लगभग तय कर दिया गया है.
शीला दीक्षित